Jeevan ko kaise Safal banaye




समस्याओं को अपने गले लगा लो,

मुस्कुराकर चुनौतियों को स्वीकार लो, 

घबराकर वह कुछ पल में चला जायेगा, 

हमारी शख्सियत के सामने ना टिक पायेगा।



अक्सर हम देखते हैं कुछ लोग बहुत खुश दिखाई देते हैं, उनके चेहरे की आभा हमेशा चमकती रहती है। हमें उनको देखकर एहसास होता है कि उनके जीवन में कोई भी परेशानी नहीं है, वह हमेशा इतने शांत, सौम्य, उत्साहित दिखते हैं। 


जिससे हमें यही लगता है हमारा जीवन भी ऐसा ही होता हम भी इतने खुश उत्साहित दिखाते। 


यह संभव है मगर कैसे? यहीं हमेशा सोचते हुए मायूस हो जाते हैं, और अपने भाग्य को कोसते हैं कि हम क्यों नहीं खुश है और वह कैसे इतना खुश है।


सबसे पहले तो हमें अपने अंदर से यह गलतफहमी निकाल देनी चाहिए कि सारी समस्याएँ भगवान ने हमें ही दी है बाकी लोग तो बहुत खुश हैं।


 कभी आप उस जिंदादिल इंसान से मिले, बातें कीजिए, पूछे, आपको पता चलेगा समस्या तो उसके पास भी उतनी ही है लेकिन वह उन समस्याओं को समस्या या किस्मत का बोझ नहीं, जीवन का हिस्सा समझकर स्वीकार करता है, उन चुनौतियों को मुस्कुरा कर स्वीकार करता है। और फिर हर समस्या हर चुनौती उसके लिए आसान हो जाती है। परेशानियाँ कभी बताकर नहीं आती, यह हर किसी के पास अचानक दस्तक देती है।

 अमीर-गरीब या कोई भी हो, सबके जीवन में हजारों चुनौती, समस्याएँ रोज आती है। सहजता और विनम्रता से विचार कर उनको स्वीकार करें। जिंदगी आसान हो जाएगी।


मैं ऐसे ही कुछ लोगों से मिली हूँ जो चुनौतियों को मुस्कुराकर स्वीकार करते हैं, कभी रोना नहीं रोते। उन्हें देख कर आज मैं बहुत खुश होती हूँ, और भाग्यशाली भी खुद को समझती हूँ। यह सोच कर कि मेरी मुलाकात उनसे हुई। और मैं उनसे कुछ सीख सकी।


उम्मीद है मेरा यह ब्लॉग आप सभी को पसंद आएगा! अगर कोई त्रुटि हो तो जरूर कमेंट में डाले। धन्यवाद!




Comments

Recent Posts

Hindi motivational Blog

Writing tips, Likhne ka sahi tarika kya hai?

Skin and hair care in winter season, सर्दियों के मौसम में कैसे हम अपनी त्वचा और बालों का ध्यान रख सकते हैं?

2020 की दिवाली में कोरोना का डर

ब्लोग - इंसान की कभी ना खत्म होने वाली "जरूरत"