Writing tips, Likhne ka sahi tarika kya hai?

Pen image

Image from pixabay.com




लिखने की प्रक्रिया को हम सब उत्तम समझते हैं। बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं जिन चीजों को हम याद रखना चाहते हैं उसे एक बार लिखो ज़रूर। बच्चों में यह आदत डालना थोड़ा मुश्किल होता है। मगर जिन बच्चों को लिखकर पढ़ने की आदत होती है उन्हे पढ़े हुए विषय की जानकारी हमेशा के लिए याद हो जाती है।


आर्टिकल लिखने के लिए ज़रूरी टिप्स


अगर आप कोई आर्टिकल लिख रहे हैं तो अपने अनुभव के साथ लिखें

किसी भी आर्टिकल में अगर अनुभव दिखता है तो पाठक की रोचकता पढ़ने की और ज्यादा होती है। वह उस आर्टिकल में एक अनुभवी लेखक को पढ़कर लेखक के प्रति सम्मान भी जताते हैं।

लिखना अपने आप में बहुत रोचक होता है क्योंकि जो बातें हम सोचते हैं उसे दो पल में भूल जाते हैं, मगर जो बातें हम लिखते हैं वह बातें हमारे दिमाग में बहुत दिनों तक रहती है। 

जो भी हम कल्पना करते हैं उसे शब्दों में उतारने के बाद एक कहानी एक कविता एक पूरी किताब बन जाती है, लेकिन अगर हम लिखे नहीं और सिर्फ कल्पना करें तो क्या हम किसी को भी समझा पाएंगे? हम कहना क्या चाहते हैं? 


अपने विषय को समझाने का एक ही सबसे सरल तरीका होता है कि उसे अच्छे और सरल शब्दों में लिखा जाए। ताकि जो भी हमारे शब्दों को पढ़े उसे वहां लिखे विषय की जानकारी हो सके। 


आर्टिकल लिखते समय कैसे शब्दों का चुनाव करें

आर्टिकल लिखते समय हमें सरल और भावपूर्ण शब्दों का उपयोग करना चाहिए हम जो कहना चाहते हैं उसे सरल शब्दों में समझा कर लिखें, ताकि किसी भी उम्र के लोगों को उसे समझने में आसानी हो। बहुत भारी भरकम शब्दों का उपयोग करना भी कभी-कभी उचित नहीं होता है। क्योंकि उन शब्दों को समझने के लिए हर उम्र के लोग सक्षम नहीं होते हैं। अगर कोई बच्चा पढ़ रहा है तो उसे हमारे लिखे शब्दों का अर्थ समझ में आना चाहिए और अगर कोई बड़ा पड़ रहा है तो उसे भी समझ में आए तभी वे हमारे विषय को पूरा पड़ेंगे। अगर उन्हें समझने में दिक्कत होगी तो पाठक पुणे वहीं छोड़कर किसी और लेखक का लिखा पढ़ना चाहेंगे जो उन्हें पढ़ने में आसानी हो, समझने में आसानी हो।


 बार-बार एक ही शब्द को ना दोहराएं।  हमेशा नए-नए और उचित शब्दों का इस्तेमाल करना अच्छा होता है। जिससे कि पढ़ने वाले की रोचकता बनी रहती है और वह आगे पढ़ने के लिए तत्पर रहता है।


ऐसी ही छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम पाठक के मन में अपनी जगह बना लेते हैं। और पाठक हमारी रचनाओं को पढ़ने में रुचि दिखाते हैं। 


Comments

  1. 👍👍मन की शान्ति के लिए लिखना सच में ज़रूरी है 🌹🌹

    ReplyDelete

Post a Comment

Recent Posts

Hindi motivational Blog

Skin and hair care in winter season, सर्दियों के मौसम में कैसे हम अपनी त्वचा और बालों का ध्यान रख सकते हैं?

2020 की दिवाली में कोरोना का डर

ब्लोग - इंसान की कभी ना खत्म होने वाली "जरूरत"