Posts

Showing posts with the label Skin and hair care tips

Skin and hair care in winter season, सर्दियों के मौसम में कैसे हम अपनी त्वचा और बालों का ध्यान रख सकते हैं?

Image
सर्दियों के मौसम में कुछ बातों का रखें ख्याल ताकि खूबसूरती रहे सालों साल बरकरार। Image by pixabay.com सर्दी का मौसम आते ही हमें त्वचा संबंधित चिंता सताने लगती है। सर्दियों में अक्सर हम त्वचा के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। और जिसके कारण हमारी एड़िया फटने लगती है , हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है बाल रूखे हो जाते हैं , शाइन चला जाता है। ठंड की वजह से हमें ज्यादा से ज्यादा धूप में रहने की आदत हो जाती है और ज्यादा धूप में रहने के कारण हमारी त्वचा रूखी , बेजान और काले हो जाते है।   इस हालत में हम असहनीय ठंड के कारण धूप में बैठना तो नहीं छोड़ सकते लेकिन साथ ही साथ अपनी त्वचा की देखभाल भी हम कर सकते हैं। त्वचा ज्यादा धूप के कारण काले पड़ जाते हैं , काले धब्बे हो जाते हैं। जिसके कारण हमारी खूबसूरती पर असर पड़ती है और हमें अपनी ही त्वचा अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में हम बाहर निकलना तो बंद नहीं कर सकते , लेकिन कुछ बातों का ध्यान रख कर अपनी ...