2020 की दिवाली में कोरोना का डर

दिवाली की खरीदारी के बीच बेखौफ माहौल 2020 की दिवाली कोरोना वायरस से जूझ रही है। लोग बाहर तो जा रहे हैं लेकिन कुछ लोग पूरी सावधानी से मास्क, सैनिटाइजर के साथ दिख रहे हैं और कुछ लोग बिना मास्क लगाए ही भीड़ में आराम से अपने पूजा का सामान और पटाखों की ख़रीदारी कर रहे हैं। इन सबके बीच यह भूल जाना के करोना अब ख़त्म हो चुका है यह ग़लत होगा। लेकिन एक अजीब सा बेखौफ नजारा देखने को मिला सड़कों पर, दुकानों में, सभी बिंदास, बिना मास्क के घूम रहें हैं। क्या यह सही था? लोगों में यह डर कैसे खत्म हो गया है जबकि कोरोना अब तक खत्म नहीं हुआ है। लोग एक दूसरे से संक्रमणीत हो रहें हैं। कारण बाहर निकलने पर पता चलता है, हम कित ने लापरवाह हो गए हैं, आखिर कैसे? हम क्यों भूल जाते हैं अपने गुजरे हुए बुरे दिन को। जरा सोचिए जो लोग संक्रमणीत हो रहें हैं या हो रहें थे उनकी जुबानी उनकी कहानी सुनिए, तब पता चलेगा कोरोना होने के बाद का समय कैसे गुजरता है। लोगों का एक कमरे में बंद रहना ना कहीं जाना, ना आना, ना कोई पास बैठने वाला और ना बात करने वाला और अगर ज्यादा संक्रमणीत हुए, सेहत साथ न...